•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

जनता का अनुमान सच निकला मोकामा का परिणाम ,

Blog single photo

मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी को 16741 मतों से पराजित किया है। इस तरह से अनंत सिंह ने अपने गढ़ मोकामा को बचाए रखने में कामयाब हो गए हैं। राजद प्रत्याशी नीलम देवी को 79744 मत मिले। वहीं बीजेपी कैंडिडेट सोनम देवी को 63003 मत, उपेंद्र साहनी को 1709 मत, धीरज कुमार मालाकार को 529 मत, लालू प्रसाद यादव को 644 मत, सुनील कुमार को 1135 मत और नोटा में कुल 2470 मत गए हैं।

मोकामा में राजद की नीलम देवी चुनाव जीत गयी है। नीलम देवी प्रत्येक राउंड में भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी पर बढ़त बनाई रखी। दूसरे राउंड की गिनती में 3 हजार 944 वोटों से आगे चल रही थी, जो सेतवे राउंड में 9 हजार से ज्यादा बढ़त बना ली थी। आठवें राउंड में राजद प्रत्याशी ने 10 हजार 684 वोटों की बढ़त बना ली थी। इसके बाद 21वें राउंड तक लगातार बढ़त बनाई रखी। इसको लेकर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जीत की शुभकामनाएँ दी है।

गोपालगंज में भाजपा की कुसुम देवी ने चुनाव जीत लिया है। बीजेपी प्रत्याशी 2183 वोट से चुनाव जीत ली है। इस राउंड तक आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को 67870 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी ने 70053 को वोट हासिल किया है। 20 वें राउंड में गोपालगंज में बड़ा उलटफेर हो गया है। यहां 20वें राउंड में राजद प्रत्याशी आगे बढ़ गये। 20 वें राउंड राजद प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्यशी से 1135 वोट से आगे है। 20 वें राउंड तक आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता को मिला 58862 वोट मिले हैं, बीजेपी प्रत्याशी कुसुम देवी को 57727 को वोट मिले हैं। लेकिन इसके बाद बीजेपी प्रत्यीशी ने बढ़त बनाई और बढ़त बनाई.


बिहार निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में शाम 6 बजे तक कुल 52.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि मोकामा से सबसे अधिक 53.45 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि गोपालगंज में 51.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

RDNEWS24.COM

Top