•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में बीजेपी ,

Blog single photo

बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर हुए उप चुनाव में बीजेपी और राजद अपनी सीटिंग सीटें बचाने में कामयाब हो गईं। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का राजद के साथ जाने के बाद भी तेजस्वी यादव गोपालगंज की सीट भाजपा से छीनने में नाकामयाब रहे. बीजेपी अपने दम पर गोपालगंज सीट पर विजय पताखा फहराने में कामयाब रही। मोकामा सीट पर जेडीयू का साथ मिलने के बाद भी अनंत सिंह की पत्नी को बहुत लाभ नहीं मिला. हालांकि राजद कैंडिडेट नीलम देवी चुनाव जीतने में कामयाब रहीं. बीजेपी ने भी 63 हजार वोट लाकर कड़ी शिकस्त दी।

उप चुनाव में जेडीयू का साथ मिलने के बाद भी राजद को एकतरफा लाभ नहीं मिलने का ठीकरा नीतीश कुमार की पार्टी पर फोड़ा जा रहा. बताया जा रहा कि नीतीश कुमार के पास अब कोई वोट बैंक नहीं रहा. अतिपिछड़ा वोट जिसपर नीतीश कुमार अपना एकाधिकार समझते थे, उसमें भी बिखराव हुआ है. इसके बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार पर जमकर प्रहार किया है। बिहार बीजेपी ने कहा है कि अब नीतीश कुमार के पास न वोट है न भाट,न जमीन है और न जमीर. ऐसे में उन्हें समय की नजाकत को समझते हुए और सम्मान बचाते हुए आश्रम की तरफ प्रस्थान कर देना चाहिए।

राजद बेइज्जत करे इसके पहले आश्रम की तरफ कर जाएं प्रस्थान-बीजेपी 

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा प्रहार किया है। यूं कहें कि जेडीयू नेतृत्व को चिढ़ाया है और कहा है कि उप चुनाव रिजल्ट के बाद साबित हो गया कि नीतीश कुमार के पास कोई वोट बैंक नहीं. राजद को भी इस बात का अहसास हो गया है. जिस वोट बैंक पर नीतीश कुमार इतराते थे वह भी टूट गया. बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के उपचुनाव परिणाम के बाद अब नीतीश कुमार के पास न वोट, न भाट..न जमीन, न जमीर. कुछ भी नहीं बचा है। राजनीति में वक्त की नजाकत को समझते हुए नीतीश जी को अपना सम्मान बचाना चाहिए। राजद बेइज्जत करके आश्रम भेजे, उससे पहले नीतीश जी को जल्द- से-जल्द
आश्रम चले जाना चाहिये।

RDNEWS24.COM

Top