•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

योजना का लाभ दिखाकर झांसा दिया, विजिलेंस ने दबोचा

Blog single photo

बिहार में उद्योग का विस्तार हो न हो परंतु भ्रष्टाचार का खेल जोरों पर है. निगरानी टीम ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों हरीश कुमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी हरीश कुमार केन्द्र बेला के उद्योग विस्तार पदाधिकारी हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर के करजाडीह निवासी नितेश चंद्र रंजन ने निगरानी विभाग में रिश्वत की मांग को लेकर शिकायत की थी. शिकायत थी कि बेला केन्द्र के उद्योग विस्तार पदाधिकारी हरीश कुमार दूसरी किस्त के भुगतान हेतु 20 हजार रूपये की मांग कर रहे हैं.

आरोप की सत्यता के लिए निगरानी विभाग की ओर से टीम गठित करते हुए मामले की जांच करायी गई तो मामला सही पाया गया. इसके बाद आरोपी हरीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई. निगरानी टीम ने बुधवार को डीएसपी अरूणोदय पांडे के नेतृत्व में टीम गठित किया. गठित टीम ने बेला केन्द्र स्थित कार्यालय में छापेमारी की. इस दौरान रंगे हाथ 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हरीश कुमार को निगरानी टीम ने धर दबोचा. पूछताछ के बाद जेल भेजने की कारवाई की जा रही है.

RDNEWS24.COM

Top