•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार को गुंडा राज से आखिर कौन बचाएगा ,

Blog single photo

लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना की एक टीम रालोजपा प्र्रदेश अध्यक्ष पिं्रस राज पासवान के नेतृत्व में अरवल जिला के परासी थाना अन्तर्गत चकिया गाँव में पासवान महिला के घर पर पेट्राॅल छिड़कर जिंदा जलाये जाने तथा पासवान महिला सुमन कुमारी की हुई मौत और इस हृदय विदारक और जघन्य घटना पर राष्ट्रीय लोजपा एवं दलित सेना की टीम चकिया गांव बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष आज अरवल के परासी चकिया पहुँचे। उन्होंने वहाँ पीड़ित परिवार से मुलाकात की। विदित हो कि गांव में एक दलित महिला के घर में आग लगाकर उसकी जान ले ली गई। श्री सिन्हा ने कहा कि यह एक जघन्य अपराध है। कुछ दिन पहले उस दलित जला कर मर दिया जिस नेता प्रतिपक्ष ने माँग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है। अपराधी सरेआम किसी की जान ले लेते है। आज अपने को गरीबों की लड़ाई लड़ने का दावा आज लोग डर के कारण चुप है सिन्हा ने सरकार से माँग की है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाय। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिये शीघ्र पहल करें.

RDNEWS24.COM

 

Top