•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

लोकसभा में चिराग ने उठाया बिहार की कानून-व्यवस्था का मुद्दा ,

Blog single photo

चिराग पासवान ने शून्यकाल में अपनी बात रखते हुए दावा किया कि बिहार में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार खामोश है। पासवान ने कहा, ‘‘एक सांसद होने के कारण संघीय ढांचे को समझता हूं। कानून-व्यवस्था राज्य सरकार के तहत आती है। बिहार में आपराधिक गतिविधियां और आपराधिक घटनाएं बढ़ जाएं जो संसद खामोश नहीं रह सकती।” उन्होंने कुछ घटनाओं का उल्लेख करते हुए दावा किया, ‘‘बिहार में हर वर्ग परेशान है। लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग विशेष रूप से निराशा बनाया जा रहा है ।
जमुई से लोकसभा सदस्य ने कहा कि बिहार के लोगों में आक्रोश है, लेकिन राज्य सरकार खामोश है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी मांग है कि केंद्र सरकार कार्रवाई करे और इन मामलों में सीबीआई जांच हो।” भाजपा के कुछ सांसद भी उनका स्पॉट करते नजर आ रहे है ।

RDNEWS24.COM

Top