•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार में शराब की बिक्री और सेवन को रोकने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर दी है ,

Blog single photo

बिहार में शराब की बिक्री और सेवन को रोकने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी एक कर दी है लेकिन इसके शौकीन लोग पीने और बेचने का कोई ना कोई नया तरीका निकल ही लेते हैं. अब पटना में किताबों के बीच शराब रख कर होम डिलीवरी करने वाले एक गिरोह का पता चला है. छपरा जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस सक्रिय हुई तो छात्र सोनपुर से वैशाली लाकर शराब बेचने लगा. मामला सामने आने के बाद छात्र के पास से बैग में रखे 25 टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई. इस गिरोह में कई अन्य छात्र भी है शामिल है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है.

हाजीपुर उत्पाद विभाग ने खुलासा करते हुए शराब से जुड़े एक ऐसे गिरोह का उद्भेदन किया है जो पढ़ाई के साथ-साथ शराब की तस्करी में लिप्त था. विभाग की टीम ने जब गुप्त सूचना पर हाजीपुर शहर के जौहरी बाजार रोड से स्कूटी सवार एक युवक को पकड़ा तो होम डिलीवरी करने वाले एक ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ जो पढ़ाई की आड़ में शराब का कारोबार करता था. पकड़ा गया युवक दिन के उजाले में बीपीएससी की तैयारी पटना की एक कोचिंग में करता था और रात होते ही शराब की डिलीवरी करता था. युवक का नाम आशुतोष है जो सोनपुर का रहने वाला है. इसे टीम ने 25 पीस टेट्रा पैक शराब से साथ पकड़ा है, जो एक बैग में रखकर स्कूटी से हाजीपुर डिलीवरी देने जा रहा था ।

RDNEWS24.COM

Top