•   Patna - 800020 (Bihar)
logo

बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा ,

Blog single photo

बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि अगर क्रिमिनल खाली बैठे रहेंगे तो खुराफात करेंगे. उन्होंने राज्य में अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को अपने रवैये में बदलाव लाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि जल्द ही सभी जिलों में जाएंगे. विशेषकर उन थानों में जाएंगे जहां क्राइम ज्यादा है. साथ ही अपराध रोकने के लिए उन्होंने पुलिस को कहा कि प्रिवेंशन ऑफ क्राइम यानी अपराध की रोकथाम के तरीकों पर ध्यान देने की जरूरत है.डीजीपी ने कहा कि अगर आप क्रिमिनल को दौड़ाओगे तभी अपराध काम होगा, अन्यथा क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे. डीजीपी भट्टी ने कहा कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि आप क्रिमिनल को दौड़ा नहीं सकते हो. आप उन्हें स्थिर होने देंगे तभी वे अपराध करेंगे. 

इसलिए क्रिमिनल पर नकेल कसें. आरएस भट्टी ने पटना में अपनी पहली हाई लेवल मीटिंग में ये सारी बातें कहीं. इस बैठक में राज्य के सभी बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.बिहार के नए डीजीपी आरएस भट्टी ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस जिले के जिस थाने में ज्यादा अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उन थानों का वह खुद जाकर समीक्षा करेंगे. जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि थानेदारों से समन्वय स्थापित कर काम करें. छोटी-छोटी गलतियों पर उन्हें निलंबित करना कहीं से भी सही नहीं है, उनका भी परिवार है. उसका भी ध्यान रखना मेरी दायित्व है।

RDNEWS24.COM

Top